Feb 3, 2025, 01:28 PM IST

अघोरियों की दुनिया में होते हैं ये 5 रोंगटे खड़े करने वाले काम

Smita Mugdha

अघोरियों के बारे में यह तथ्य लोग जानते हैं कि इनके पास इंसानी खोपड़ी यानी नरमुंड होता है, जिसे 'कापालिका' कहते हैं.

अघोड़ियों का जीवन और रहन-सहन रहस्यों से भरी अबूझ दुनिया है, जिसके बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता है. 

अघोड़ी साधुओं का जीवन जितना रहस्यमय है उतना ही विचित्र भी है. इनकी कुछ बातें जानकर आप सहम जाएंगे.

आइए जानते हैं अघोड़ियों के बारे में ऐसे ही कुछ रहस्यमय बातों के बारे में जिन्हें जानकर शायद आप सिहर जाएं.

अघोरियों का भोजन भी कापालिका होता है और भोजन के लिए ये किसी बर्तन या दुनियावी चीजों का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

अघोरियों के बारे में कहा जाता है कि इनकी साधना, तंत्र-मंत्र विद्या सब कुछ रात के अंधेरे में ही होता है.

अघोरियों का जीवन शवों के बिना अधूरा है. ये चिता की अग्नि पर ही अपना भोजन पकाते हैं.

चिता की राख को ही ये अपने शरीर पर लपेटते हैं और अघोरियों न तो कुछ मांगते हैं और न ही दक्षिणा स्वीकार करते हैं.

अघोरी माता काली और भगवान शिव के भैरव अवतार को अपना गुरु मानते हैं और उनकी ही उपासना करते हैं.