सुबह की शुरुआत अगर खुशनुमा, शांत और सकारात्मक हो तो पूरे दिन की ऊर्जा सुबह ही मिल जाती है.
सुबह सोकर उठने पर सूर्योदय से पहले कुछ मंत्रों का जाप करने से बिगड़ते काम बनने लग जाते हैं.
सुबह मंत्रों का जाप करने से फैसले लेने की ताकत बढ़ती है क्योंकि ये मंत्र मन को शांत चित्त करते हैं.
आज गुरुवार भी है. जिन लोगों का गुरु कमजोर होता है उन्हें धन और विद्या दोनों की हानि का सामना करना पड़ता है.
इस धन की हानि से बचने के लिए रोज सुबह 108 बार ‘ॐ बृं बृहस्पतये नम:’ मंत्र का जाप करें.
आपके हाथ में पैसे बने रहें उसके लिए रोज सुबह ‘ओम भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर. भूरि घेदिन्द्र दित्ससि. ओम भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्. आ नो भजस्व राधसि.’ का जाप करें.
रोज सुबह पूजा करते समय 'ओम बृहस्पते अति यदर्यो अर्हाद् द्युमद्विभाति क्रतुमज्जनेषु. यद्दीदयच्छवस ऋतप्रजात तदस्मासु द्रविणं धेहि चित्रम् का जाप करें.'
कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो 'ओम गं ऋणहर्तायै नमः अथवा ओम छिन्दी छिन्दी वरैण्यम् स्वाहा. मंत्र का जाप करें.'
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.