कुबरे देव के पसंदीदा हैं 3 ये राशियां, ऐशो आराम से जीते हैं लोग
Nitin Sharma
जीवन में हर कोई अमीर बनना चाहता है. इसके लिए दिन रात मेहनत भी करता है, लेकिन कुछ लोग ही पैसा और धन दौलत कमाने में कामयाब होते हैं.
इसकी वजह लोगों के अच्छे कर्मों के साथ ही उन्हें धन के देवता कुबेर देव की कृपा प्राप्त होना है.
जिस प्रकार सभी 12 राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह और इष्ट देव होता है. ठीक वैसे ही धन कुबेर देव की इन 3 राशियों पर कृपा होना है.
ज्योतिष के अनुसार कुबेर देव की ये 3 प्रिय राशियां हैं. उनकी कृपा से ही इन 3 राशियों के लोगों के पास पैसों की कमी नहीं होती.
धन के देवता कुबेर को कर्क राशि बहुत ही प्रिय है. इस राशी के जातकों पर कुबेर देव की कृपा बनी रहती है. इस राशि के जातक तेज बुद्धि के होते हैं. भगवान कुबेर की कृपा से इस राशि के जातकों का भाग्य पूर्ण साथ मिलता है.
इस राशि के जातकों का अपने काम के प्रति अलग ही जुनून होता है. यही बात कुबेर देव को पसंद है. ये अपनी लगन और मेहनत के दम पर खूब पैसा बटौरते हैं. इन्हें धन कुबेर का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं पड़ती.
इस राशि के जातक अपने काम को लेकर दृढ़ निश्चयी होते हैं. इन पर शुक्र देव की सीधी कृपा होती है. शुक्र देव को ऐश्वर्य और सुख की प्राप्ति मिलती है. ऐसे में इन्हें शुक्र देव और भगवान कुबेर दोनों का आशीर्वाद मिलता है.