Jul 13, 2024, 11:33 PM IST
क्या था भगवान श्री कृष्ण के गुरु का नाम
Sumit Tiwari
भगवान श्री कृष्ण को चारों वेदों और सभी पुराणों का ज्ञाता माना जाता है.
लेकिन क्या आप जानते है कि भगवान कृष्ण ने बचपन में कहां से शिक्षा प्राप्त की है.
भगवान श्रीकृष्ण, भाई बलराम और मित्र सुदामा एक साथ ही विद्या ग्रहण के लिए आश्रम गए थे.
भगवान कृष्ण ने 18 दिनों में 18 पुराण, 4 दिनों में 4 वेद , 6 दिनों में 6 शास्त्र
और 16 दिनों में 16 कलाएं, 20 दिनों में गीता का ज्ञान आर्जित किया था.
ये आश्रम उज्जैन में स्थित है. इस आश्रम को विद्यास्थली के रूप देश- दुनिया में जाना जाता है.
भगवान श्रीकृष्ण के गुरु सांदीपनि मुनि थे. उन्होंने ने ही उन्हें शिक्षा प्रदान की थी
आश्रम के पास एक पत्थर पर 1 से 100 तक गिनती लिखी है ओर ऐसा माना जाता है कि यह गिनती गुरु सांदीपनी द्वारा लिखी गई थी.
Next:
मरते समय में रावण ने लक्ष्मण को क्या कहा था?
Click To More..