Feb 24, 2024, 11:37 AM IST

घर में इन 5 चीजों को रखने से दूर हो जाएगा शनि का प्रकोप 

Nitin Sharma

9 ग्रहों में शनिदेव को न्यायधीश की उपाधि दी गई है. उन्हें कर्म फल दाता भी कहते हैं. ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से ही उन्हें फल प्रदान करते हैं.

जो भी व्यक्ति किसी गरीब और बेसहारा को परेशान करता है. किसी के साथ ठगी या दुखी करता है तो शनिदेव उसे वैसा ही फल देते हैं. 

बुरे कर्म करने पर शनि की ढैय्या और साढ़े साती का सामना करना पड़ता है, जो व्यक्ति के जीवन बाधाओं से भर देता है. दरिद्रता, गरीबी और बीमारी झेलनी पड़ती है.

अगर आप भी शनि की साढ़े साती या ढैय्या से परेशान हैं और उनकी पीड़ा से छुटकारा पाना चाहते हैं घर में इन 5 चीजों को लाकर रख लें. इससे शनि की कृपा प्राप्त होगी.

अगर आप शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं तो शनि यंत्र को घर में रखें. इसकी रोज सुबह पूजा अर्चना करें. शनिदेव के मंत्रों का जाप करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. व्यक्ति को सुख और सौभाग्य बरसाते हैं.

अगर किसी व्यक्ति पर शनि की ढैय्या या साढ़े साती चल रही है तो घर शनि चालीसा लाकर रखें. इसका हर शनिवार सूर्यास्त होने के बाद पाठ करें. ऐसा करने से शनि की क्रूर दृष्टी से छुटकारा मिलता है. शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.

शनि देव का सबसे प्रिय रत्न नीलम होता है. ज्योतिष की मानें तो यह रत्न शनि के शुभ फल प्रदान करता है. हालांकि रत्न धारण करने से पहले किसी ज्योतिष से सलाह जरूर लेनी चाहिए. इसी के बाद इस रत्न को धारण करना चाहिए.जीवन में शुभ प्रभाव दिखने लगते हैं.

पौराणिक मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति पर शनि दोष या ढैय्या चल रही है तो उसे घर में हनुमान जी की तस्वीर या प्रतिमा जरूर रखनी चाहिए. नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. इससे शनि दोष दूर हो जाएगा.

शनिदेव महादेव को अपना गुरु मानते हैं. जिस जगह पर भगवान शिव की पूजा की जाती है. उनकी प्रतिमा स्थापित की जाती है. वहां पर शनिदेव कृपा बरसाते हैं. वह अपने गुरु की पूजा और सत्कार से प्रसन्न होकर व्यक्ति के जीवन से दुख और कष्टों को मिटा देते हैं. 

शमी के पेड़ का बड़ा महत्व है. ज्योतिष में इस पौधे को शनिदेव का प्रिय बताया गया है. कहा जाता है कि शमी के पौधे में शनिदेव का वास होता है. यह पौधा जिस भी घर में होता है. वहां शनिदेव कृपा करते हैं. शमी के पेड़ की पूजा अर्चना करने और धूप दीप दिखाने से ही शनिदेव कष्ट और दुखों का निवारण कर देते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.