May 23, 2024, 11:53 AM IST

भगवान राम थे विष्णु के अवतार, जानें किसका रूप थे उनके तीनों भाई

Aman Maheshwari

हिंदू के आराध्य श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम का दर्जा दिया गया है. प्रभु श्रीराम अयोध्या के राजा दशरथ के सबसे बड़े पुत्र हैं.

प्रभु श्रीराम के तीन भाई भी थे. उनके तीनों भाई भरत, लक्ष्मण शत्रुघ्न है. भगवान राम ने रावण का वध करने के लिए अवतार लिया था.

राम जी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके अन्य भाई किसके अवतार थे.

आइये आपको बताते हैं कि राजा दशरथ के पुत्र यानी भगवान राम के भाई किसके अवतार माने जाते हैं. बता दें कि, राजा दशरथ के तीन पत्नियां थी.

उनकी तीन पत्नियां कौशल्या, सुमित्रा तथा कैकेयी थीं. राम को माता कौशल्या ने जन्म दिया था. लक्ष्मण को माता सुमित्रा ने जन्म दिया था. भरत और शत्रुघ्न की माता कैकेयी थीं.

भगवान राम के छोटे भाई भरत को विष्णु भगवान के सुदर्शन चक्र का अवतार माना गया है. माता कैकेयी के दूसरे पुत्र शत्रुघ्न को भगवान विष्णु के शंख का अवतार माना गया है.

लक्ष्मण को भइया राम से इतना प्यार था की वे राम के साथ वनवास के लिए चले गए थे. लक्ष्मण जी को शेषनाग का अवतार माना जाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.