इस मंदिर में रहती है चूहों की फौज, यहां जल्द माथा टेकेंगे PM मोदी
Nitin Sharma
भारत में कई ऐसे अनोखे मंदिर हैं, जो अपने प्रथा और चमत्कार के लिए जाने जाते हैं.
इन्हीं मंदिर में राजस्थान का करणी माता मंदिर भी एक है. इस मंदिर में भारी संख्या में चूहे हैं.
22 मई 2025 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर में माता करणी के दर्शन करने पहुंचेंगे. उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
माता करणी के मंदिर को मां दुर्गा का अवतार कहा जाता है. करणी माता जोधपुर और बीकानेर के राजपरिवारों की कुलदेवी मानी जाती हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करणी माता ने 100 सालों तक कठोर तप किया था. साथ ही 151 सालों तक जीवित रहीं. शादी के बाद उन्होंने सांसारिक मोह त्यागकर तपस्या की.
इस मंदिर में हजारों चूहों की फौज घूमती हैं. इन्हें काबा कहा जाता है. साथ ही इनकी पूजा की जाती है.
मान्यता है कि इस मंदिर में व्यक्ति को सफेद चूहा दिखना भाग्य जागने का संकेत देता है.
अगर माता के दर्शन के दौरान मंदिर में सफेद चूहा दिखता है तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे जीवन के सारे कष्ट नष्ट हो जाते हैं.
करणी मंदिर में माता रानी को भोग लगाने के बाद चूहों को दिया जाता है. जब चूहे इसे चख लेते हैं. इसके बाद इसे भक्तों में प्रसाद स्वरूप बांटा जाता है.