Oct 8, 2024, 05:18 PM IST

प्रेमानंद महाराज ने बताया प्राण संकट में हो तो जप लें ये मंत्र, दुश्मन करीब भी नहीं आएगा 

Ritu Singh

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कितनी भी गंभीर परिस्थिति हो और आपके प्राण संकट में हो...

तो आपको एक बहुत ही शक्तिशाली मंत्र का जाप सात्विक मन से करना होगा.

ये वो मंत्र है जो आपके जान भी बचाएगा और दुश्मन को आपके करीब आने नहीं देगा.

इस मंत्र की शक्ति से क्षण भर में दुश्मन की मति बदेगी और वह वहां से भाग जाएगा.

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि ये एक अघोर मंत्र है.  इस मंत्र का उच्चारण करने से भयानक परिस्थितियों से बाहर निकला जा सकता है.

'ॐ अघोरेभ्यो अथ घोरेभ्यो घोरघोरतरेभ्यः सर्वेभ्यः सर्वशर्वेभ्यो नमस्ते अस्तु रुद्ररूपेभ्यः' मंत्र का जाप आपके प्राण बचा सकता है.

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि ये प्रयोग किया गया मंत्र है और कोई त्रिभुवन में इस मंत्र को काट नहीं सकता.

तो इस मंत्र को कंठस्थ कर लें और विपदा में इसका जाप करें.