Apr 30, 2024, 02:11 PM IST

क्या अकाल मृत्यु होने पर आत्मा को शांति मिलती है? Premanand Ji Maharaj से जानें

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिनमें वह भक्तों के सवालों के जवाब देते है.

प्रेमानंद जी महाराज में हाल ही में बताया है कि अकाल मृत्यु यानी एक्सीडेंट से मर जाने पर आत्मा को शांति मिलती है या नहीं मिलती है.

प्रेमानंद जी महाराज ने एक संत का उदाहरण देते हुए बताया कि, उनकी मृत्यु एक्सीडेंट में हुई थी. वह बरसाने में श्रीजी के दर्शन करके जा रहे थे.

जब वह संत जा रहे थे तो सामने से एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई. इसका अर्थ यह नहीं कि, उनकी आत्मा अशांत है.

जिसका जैसा आचरण है मृत्यु के बाद परिणाम भी वैसे ही मिलेंगे. व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई खास बात ये नहीं है.

उस व्यक्ति ने जीवन कैसे व्यतीत किया है यह महत्वपूर्ण है. अगर इंसान ने जीवन में सत्य धर्म, माता पिता की सेवा और भजन किया है तो उसका कल्याण होगा.

पापाचरण और धर्म विरुद्ध आचरण करने वाला व्यक्ति अगर गंगा में भी मरे तो भी वह नर्क में ही जाएगा. यानी अकाल मृत्यु होने पर व्यक्ति की आत्मा को शांति नहीं मिलती है यह गलत है.