Mar 3, 2024, 10:12 PM IST

प्रेमानंद जी महाराज से जानें, जब मां और पत्नी की हो लड़ाई तो किसका दें साथ

Nitin Sharma

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज अपने सत्संग से लेकर विचारों को लेकर काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. लोग इनके दर्शन को बेताब रहते हैं.

प्रेमानंद जी महाराज के विचार सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. वह बताते हैं कि व्यक्ति के लिए राधे नाम का जाप कितना जरूरी है. 

प्रेमानंद जी महाराज का सत्संग सुनने और उनसे सवाल पूछने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा होती है. 

इसबीच ही गृहस्थ जीवन में बाबा बताते हैं कि मां और पत्नी के बीच झगड़े में किसका साथ देना चाहिए. 

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि मां जिसने आपको जन्म दिया. उनकी सेवा करनी चाहिए. वहीं पत्नी का साथ देना चाहिए.

मां और पत्नी के झगड़े में किसी का त्याग नहीं करना चाहिए, जो व्यक्ति मां और पत्नी का त्याग करता है उसका धर्म नष्ट हो जाता है.

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जो भी पुरुष माता पिता का त्याग करके पत्नी का अनुराग पूर्वक हम सेवक करते चल दिए तो हमारा कर्तव्य नष्ट हो जाएगा.

महाराज जी कहते हैं कि पति पत्नी का अंग होती है और माता पिता पूज्य होते हैं. इसलिएि दोनों का ही साथ देना चाहिए.

जो पुरुष पत्नी का त्याग करके माता पिता का पक्ष लेता है. वह भी हमारा कर्तव्य नष्ट हो जाएगा.