प्रेमानंद महाराज ने बताया इस समय महिलाओं को नहीं करना चाहिए गंगा स्नान
Nitin Sharma
मां गंगा में स्नान करने से लोगों को सभी पापों से छुटकारा मिलता है, लेकिन महिलाओं को इन समय पर गंगा स्नान नहीं करना चाहिए.
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि महिलाओं को कुछ विशेष स्थितियों में गंगा स्नान नहीं करना चाहिए. घर में रखा गंगाजल भी नहीं छूना चाहिए.
महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान गंगा स्नान नहीं करना चाहिए. यह धार्मिंक और स्वास्थ्य दोनों कारणों से उचित नहीं है.
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को खासकर अंतिम तीन महीने में गंगा स्नान करने से बचना चाहिए. बाकी महीनों में गंगा स्नान कर सकती है.
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि बच्चों को जन्म देने के कछ दिनों बाद तक महिलाओं को गंगा स्नान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं गृहस्थ जीवन में रहने वाली महिलाओं को अपने जीवनसाथी के साथ गंगा स्नान करना चाहिए.
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं गंगा स्नान करते समय महिलाओं को शालीन कपड़े पहनने चाहिए. इससे मां गंगा का आशीर्वाद बना रहता है.