Sep 19, 2024, 11:06 AM IST
इस तारीख को जन्मे लोगों का होता है धोनी जैसा व्यक्तित्व
Ritu Singh
अगर महेंद्र सिंह धोनी का व्यक्तित्व आपको पसंद है तो आप चेक करें कहीं आप में भी तो वो खूबी नहीं है.
अगर आपके जन्म ऐसी तारीख पर हुआ है जिसका जोड़ा 7 है तो आपके अंदर धोनी की खूबियां होंगी.
अंक ज्योतिष के अनुसार केतु सातवें मूलांक का स्वामी है और इस मूलांक के जातकों पर केतु का गहरा प्रभाव होता है.
किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है.
इस तारीख को जन्मे लोग स्वेच्छाचारी होते हैं और इनका व्यक्तित्व भी बहुत खास होता है.
केतु इन लोगों को रहस्यमय और मनमौजी स्वभाव का बनाता है. ये लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं
ये लोग अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं. वे निडर और आत्मविश्वासी भी होते हैंं.
केतु इन्हें बुद्धिमान बनाता है. साथ ही अपने लक्ष्य को हासिल करने की चाहत इन्हें करियर में खूब तरक्की दिलाती है.
ये अपने जीवन में खूब पैसा तो कमाते ही हैं, मान-सम्मान भी पाते हैं.
एकाग्रता के मामले में 7 नंबर वाले लोगों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. इसीलिए ये बहुत अच्छे शोधकर्ता बनते हैं. साथ ही उनमें धैर्य भी बहुत होता है.
ये अच्छे जीवनसाथी होते हैं. आप अपने पार्टनर के मन की बात भी पढ़ सकते हैं. लेकिन उसके मन को कोई नहीं पढ़ सकता.
Next:
घर की सुख-शांति छिन गई है तो अपनाएं ये टोटके
Click To More..