Nov 12, 2024, 07:45 AM IST
आज है खाटू श्याम जी का जन्मदिन, पढ़ लें ये मंत्र
Ritu Singh
बाबा खाटू श्याम जी को कलियुग का देवता माना जाता है. इन्हें हारे हुए का सहारा कहा जाता है.
खाटू श्यामजी का जन्मदिन हर साल कार्तिक मास या शुक्ल पक्ष या एकादशी तिथि को मनाया जाता है.
हालांकि, कुछ लोग फाल्गुन माह की 4 तारीख को बाबा का जन्मदिन मनाते हैं.
खाटू श्यामजी का जन्मदिन हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है. इस दिन देवउठनी एकादशी का व्रत भी रखा जाता है.
इस साल खाटू श्यामजी का जन्मदिन 12 नवंबर मंगलवार को मनाया जाएगा.
खाटू श्याम मंत्र- ॐ श्याम देवाय बर्बरीकाय हरये परमात्मने. प्राणथ क्लेशनाशाय सुहृदय नमो नमः.
ॐ मोरवि नन्दनाय विद् महे श्याम देवाय धीमहि तन्नो बर्बरीक प्रचोदयात्..
ॐ श्याम शरणम ममः और ॐ खातुनाथाय नमः का 108 बार जाप करने से सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
Next:
काली बिल्ली का रास्ता काटना क्यों माना जाता है अशुभ?
Click To More..