Jun 22, 2025, 02:18 PM IST

जन्म तारीख से जानें इंसान के राज, अंकज्योतिष में मूलांक से समझें स्वभाव

Aman Maheshwari

अंकज्योतिष में मूलांक के जरिए किसी भी व्यक्ति का स्वभाव जान सकते हैं. मूलांक को जन्म तारीख को जोड़कर निकाल सकते हैं. किसी का जन्म 18 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+8 यानी 9 होगा.

1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है. यह लोग बुद्धिमान और क्रियाशील होते हैं लेकिन स्वाभिमानी तथा क्रोध समय खतरनाक हो जाते हैं.

जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 व 29 तारीख क हुआ मूलांक 2 होता है. यह लोग सहानुभूति रखते हैं और इन्हें कई बार आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है.

3, 12, 21 व 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. यह कला प्रेमी, रहस्यमयी और आत्मविश्वासी होते हैं.

किसी भी महीने के 4,13, 22 व 31 तारीख को जन्मे लोग 4 मूलांक वाले होते हैं. यह लोग स्वाभिमानी, आशावादी, बुद्धिमान होते हैं.

5, 14 व 23 तारीख को जन्मे लोग कुशल प्रेमी और स्वार्थी, सतर्क होते हैं. यह रिश्तों में संतुलन बनाकर रखते हैं. इनका मूलांक 5 होता है.

जिनका जन्म 6, 15 व 24 तारीख को हुआ हो वह खर्चीले और आकर्षक स्वभाव के होते हैं. यह जिद्दी होते हैं.

7, 16 व 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. ऐसे लोग स्वार्थी और संवेदनशील होते हैं. यह दूसरों के प्रति सहानुभूति रखते हैं.

8, 17 व 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. यह लोग ईमानदार, जिद्दी और आज्ञाकारी होते हैं.

जिनका मूलांक 9 होता है इनकी जन्म तारीख 9,18 व 27 होती है. यह क्रोधी, सहनशील होते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.