May 10, 2024, 09:13 AM IST

मालामाल होना है तो मान लें बाबा नीम करोली की ये सीख, हमेशा होगी तरक्की

Aman Maheshwari

कैंची धाम आश्रम के प्रसिद्ध बाबा नीम करोली हनुमान जी के परम भक्त माने जाते हैं. बाबा नीम करोली के विदेशों में भी भक्त हैं.

बाबा ने लोगों को सुखी जीवन जीने के बारे में काफी कुछ बताया है. बाबा नीम करोली की इन सीख को मानकर कोई भी व्यक्ति धनवान बन सकता है.

व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख आते जाते रहते हैं. इंसान को कभी भी दुख का रोना नहीं रोना चाहिए. रोने से अच्छा है कि सीख लेकर आगे बढ़े.

अगर व्यक्ति रोने की जगह सीख लेकर आगे बढ़ता है तो इससे मनुष्य फिर से गलती करने से बच सकता है. व्यक्ति को भूतकाल को ध्यान में रखकर भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.

ऐसा व्यक्ति जो भूतकाल को ध्यान में रखकर भविष्य की सोचता है वह कभी भी असफल नहीं हो सकता है. सफलता के लिए इस उपाय को करना चाहिए.

जो इस आदत को अपनाता है वह जीवन में सदा आसमान की ऊंचाइयों को छूता है. उसे तरक्की करने से कोई भी नहीं रोक सकता है.

व्यक्ति के कर्म सुख-दुख का कारण बनते हैं. बाबा नीम करोली कहते हैं कि, व्यक्ति के बुरे कर्म उसे सदैव दुख ही देते हैं. इसलिए बुरे कर्म नहीं करने चाहिए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.