Jan 25, 2025, 08:55 PM IST

Neem Karoli Baba: सुखी जीवन चाहिए तो किसी को न बताएं अपनी ये बातें

Abhay Sharma

कैंची धाम आश्रम के नीम करोली बाबा के प्रति भारत समेत देश-विदेश के जाने-माने लोग गहरी आस्था रखते हैं, उन्हें हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है. 

नीम करोली बाबा ने कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिसे कभी भी दूसरों के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. इसे सुखी जीवन का मूलमंत्र कहा जाता है. 

बाबा कहते हैं अतीत में घटी घटनाओं को भूलवश भी किसी दूसरे को नहीं बताना चाहिए. क्योंकि ऐसी बातों का सहारा लेकर लोग आप पर ऊंगली उठा सकते हैं.

बाबा के अनुसार किसी दूसरे को अपनी ताकत या कमजोरी नहीं बतानी चाहिए. इससे विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं, इससे आपकी हार निश्चित है.

आपने किसे, कहां और कितना दान-पुण्य किया है इसके बारे में भी किसी से नहीं बताना चाहिए, क्योंकि इसका ढिंढोरा पीटने से इसका पुण्य फल खत्म हो जाता है.  

इसके अलावा चाहे कोई कितना भी सगा क्यों न हो, किसी को भी अपनी आय नहीं बतानी चाहिए. इससे लोगों की बुरी नजर आपकी जमा राशि पर पड़ती है.

नीम करोली बाबा के अनुसार सुखी जीवन के मूलमंत्र यही हैं, अगर आप किसी को अपनी ये बातें नहीं बताते हैं तो हमेशा सुखी रहेंगे.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)