Jan 13, 2025, 08:14 AM IST

इन 3 चीजों से बचकर खुशियों के करीब रहेंगे आप, मान लें नीम करोली बाबा की ये बात

Aman Maheshwari

20वींं सदी के महान संतों में से एक नीम करोली बाबा देश ही नहीं, दुनिया भर में बहुत प्रसिद्ध हैं. कई महान हस्तियां भी उनकी भक्त हैं.

बाबा नीम करोली भक्तों को अपने विचारों से प्रेरित करते हैं. उनकी बताई बातों को जीवन में अपनाकर खुशहाल जीवन दी सकते हैं.

उन्होंने तीन चीजों के बारे में बताया है जिससे बचकर रहने से इंसान सुखी रह सकता है. चलिए आपको नीम करोली बाबा के इन विचारों के बारे में बताते हैं.

व्यक्ति को क्रोध से बचकर रहना चाहिए. क्रोध से बुद्धि और धैर्य समाप्त हो जाता है. जिसका बुरा असर पड़ता है. क्रोध त्याग देना ही अच्छा है.

घमंड और अहंकार से भी व्यक्ति को बचना चाहिए. अहंकार से इंसान की कमियां उजागर होती हैं और वास्तिवक पहचान छिप जाती है.

किसी भी व्यक्ति की इच्छाओं की कोई सीमा नहीं होती है. व्यक्ति का लालच बढ़ता ही जाता है. इंसान को लालच से बचकर रहना चाहिए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.