Feb 25, 2024, 10:10 AM IST

कुछ भी हो, ऐसे इंसान से कभी न करें शादी

Ritu Singh

आज आपको कुंडली के उन संकेतों के बारे में बताएंगे जिसे जानना हर वर-वधु के लिए जरूरी है.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी सफल और खुशहाल हो तो विवाह से पूर्व आपकी या आपके पार्टनर की कुंडली में केतु, राहु और शनि किस घर में बैठे हैं ये जानना जरूरी है.

ज्योतिषाचार्य अरुण पंडित के अनुसार ये तीनों ही ग्रह वैवाहिक जीवन में भूचाल लाने के काम करते हैं. इनमें केतु डिवोर्स या अलगाव की वजह बनता है.

विवाह से पूर्व आप अपनी या अपने पार्टनर की कुंडली में केतु का घर देखे लें. अगर केतु 7वें घर में है तो समझ लें आपके विवाह में अलगाव तय है.

केतु को अकेलापन पसंद होता है अगर केतु 7वें घर में होंगे तो पति-पत्नी में या तो वैचारिक मतभेद होगा या फिजिकल सेपरेशन होगा.

डिवोर्स की भी स्थिति केतु के कारण ही होती है. इसलिए केतु अगर सातवें घर में विराजमान है तो शादी करने से बचें. 

विवाह से पूर्व कुंडली मिलान कई और मानदंडों पर किया जाता है, इसलिए विवाह पूर्व इसका आंकलन किसी विशेषज्ञ से कराना जरूरी है.