Feb 22, 2024, 01:29 PM IST

महाशिवरात्रि पर महादेव को अर्पित करें ये 5 चीज, पूरी होगी मनोकामना

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है. तिथि के अनुसार हर माह शिवरात्रि आती है, लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि में सबसे बड़ी महाशिवरात्रि होती है. 

इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को होगी. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा से विशेष कृपा प्राप्त होगी. 

इस दिन भगवान शिव का व्रत करने के साथ ही इन चीजों को अर्पित करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. महादेव सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देते हैं. 

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का दूध से अभिषेक जरूर करना चाहिए. यह बहुत ही फलदायक होता है. शिवलिंग पर दूध से रुद्राभिषेक करने से महादेव सभी की मनोकामाओं को पूर्ण करते हैं. जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. 

भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय होता है. शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्हें बेलपत्र जरूर चढ़ाये. महाशिवरात्रि पर 11 या 21 बेलपत्र चढ़ाना बेहद शुभ होता है. इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. 

महाशिवरात्रि की पूजा के समय शिवलिंग पर लाल केसर से तिलक करें. इससे जीवन में चल रहे मांगलिक दोष दूर हो जाएंगे. इससे सौम्यता आती है. जीवन में सुख और शांति प्राप्त होती है.

महाशिवरात्रि पर महादेव की पूजा अर्चना करने के साथ ही शिवलिंग पर जल अर्पित करना बेहद शुभ होता है. जल अर्पित करते समय ऊं नम: शिवाय: का जाप जरूर करें. इससे मन शांत रहता है. मानसिक परेशानियां दूर होती हैं और व्यक्ति जीवन में प्रसन्न रहता है. 

महाशिवरात्रि की पूजा के समय शिवलिंग पर शहद का लेप करना चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं. इससे व्यक्ति की वाणि मधुर होती है. इससे जीवन में राग और द्वेष कम होता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.