Aug 10, 2024, 05:17 PM IST
महाभारत के इन किरदारों के नाम के पीछे की कहानी जान दंग रह जाएंगे
Smita Mugdha
महाभारत के किरदारों के बारे में एक रोचक तथ्य उनके नामकरण और उसके पीछे की कहानी से भी जुड़ा है.
आपको शायद ही इन किरदारों के प्रचलित नाम के पीछे की मंशा और पूरी कहानी के बारे में पता हो.
क्या आप जानते हैं कि दुर्योधन, दुशासन जैसे नाम सही नहीं थे बल्कि इनका असल नाम कुछ और ही था.
दुर्योधन, दुशासन समेत सभी कौरव भाइयों के नाम में दुर्गुणों की वजह से दु जुड़ गया. इनका नाम सुयोधन, सुशासन वगैरह था.
अर्जुन को भगवान कृष्ण पार्थ कहकर संबोधित करते थे, क्योंकि कुंती का एक नाम पृथा था और पृथा पुत्र से पार्थ नाम मिला था.
इसी तरह से द्रौपदी को अपने पिता द्रुपद से नाम मिला था. यज्ञ की वेदी से जन्म होने की वजह से उनका एक नाम यज्ञजा भी था.
भीष्म पितामह ने आजीवन कुंवारे रहने की प्रतिज्ञा ली थी और इस भीषण प्रतिज्ञा की वजह से उन्हें भीष्म नाम मिला था.
कर्ण का एक नाम राधेय भी था जो उन्हें अपनी पालक माता राधा के नाम पर मिला था राधा पुत्र यानी राधेय.
नकुल का नाम उनकी सुंदरता की वजह से पड़ा था, क्योंकि उनके नाम का मतलब होता है सफेद रंग.
Next:
कब हुई थी कृष्ण और अर्जुन की पहली मुलाकात?
Click To More..