Feb 25, 2025, 08:09 AM IST
दुर्योधन ने मरते वक्त श्री कृष्ण को क्यों दिखाई अपनी 3 उंगलियां
Aditya Prakash
महाभारत के अनुसार दुर्योधन ने मरते समय श्री कृष्ण की ओर देखकर तीन उंगलियां उठाई थीं.
वो ये 3 उंगलियां श्रीकृष्ण से अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए उठाई थी.
दुर्योधन ये बताना चाह रहा था कि इन्हीं तीन गलत फैसलों के कारण वो महाभारत का युद्ध हार गया था.
उसके मुताबिक उसकी पहली गलती श्रीकृष्ण की जगह उनकी नारायणी सेना को चुनना था.
दूसरी गलती जब दुर्योधन की मां गांधारी ने उसे नग्न अवस्था में बुलाया था, तो वह कमर पर पत्ते लटकाकर चला गया.
तीसरी गलती वो युद्ध के मैदान में काफी देर से उतरा.
हालांकि श्रीकृष्ण ने उसे समझाया कि वो युद्ध सिर्फ इसलिए हारा क्योंकि वो व्यवहार से अधर्मी था.
Next:
फॉग और स्मॉग में क्या है अंतर
Click To More..