Apr 27, 2024, 10:43 AM IST

खाटू श्याम बाबा को क्यों लगाया जाता है चूरमे का भोग

Nitin Sharma

राजस्थान के सीकर में बाबा खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर है. यहां हर दिन लाखों भक्त पहुंचते हैं. 

बाबा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. यही वजह है कि खाटू श्याम जी के चर्चें देश ही नहीं, दुनिया भर में हैं.

खाटू श्याम जी के भक्त बाबा को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के भोग लगते हैं. उन्हें फूल और झंड़ा चढ़ाते हैं.

लेकिन क्यों बाबा श्याम जी को चूरमे का भोग सबसे ज्यादा लगाया जाता है. यह भोग प्रसाद बाबा का प्रिय माना जाता है. 

दरअसल बाबा को सबसे ज्यादा चूरमा और पीने में गाय का कच्चा दूध पसंद है. दोनों ही चीजों का भोग प्रति दिन लगाया जाता है.

बताया जाता है कि बाबा श्याम जी का चूरमा प्रिय भोग होने की वजह उनका राजस्थान से संबंध होना है.

चूरमा राजस्थान की ही डिश है, जिसे यहां खूब प्रसन्न होकर खाया जाता है. खाटू श्याम बाबा भी इस चूरमे के भोग से प्रसन्न हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)