May 2, 2024, 06:58 AM IST

इस मंदिर में आदमियों को औरत बनने पर ही मिलती है एंट्री

Nitin Sharma

देश में तीर्थ स्थानों में पूजा पाठ को लेकर कई अलग अलग नियम और परंपराएं हैं. पूजा को लेकर विशेष नियम हैं.

मंदिरों में ड्रेस कोड लागू हैं तो वहीं कुछ मंदिर ऐसे भी हैं, जहां पर महिला या पुरुषों के प्रवेश पर मनाही है.

इन्हीं सबसे अलग केरल में एक ऐसा मंदिर है, जिसमें पुरुषों को प्रवेश करने के लिए महिलाओं का रुप धारण करना पड़ता है. उन्हें महिलाओं के 16 श्रृंगार करने के बाद ही प्रवेश मिलता है.

केरल के कोल्लम जिले में स्थित यह मंदिर श्री कोत्तानकुलांगरा देवी का मंदिर है. इसमें सिर्फ महिलाओं और किन्नरों को ही प्रवेश मिलता है.

पुरुष भी इस मंदिर में प्रवेश कर माता रानी की पूजा अर्चना करते हैं. इससे माता रानी सभी की मनोकामना को पूर्ण करती हैं.

पुरुषों को मंदिर में प्रवेश के लिए महिलाओं की तरह 16 श्रृंगार करने के बाद ही एंट्री मिलती है. पुरुषों को साड़ी पहनने से लेकर 16 श्रृंगार अनिवार्य होता है. इसी के बाद उन्हें पूजा अर्चना की परमिशन मिलती है. 

श्री कोत्तानकुलांगरा देवी मंदिर में हर वर्ष चाम्याविलक्कू का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. 

देवी में विशेष आस्था रखने वाले भक्त देश के अलग अलग हिस्सों से आते हैं. इनमें बड़ी संख्या में पुरुष और किन्नर आते हैं, जो इस दिन मंदिर में प्रवेश के लिए न सिर्फ महिलाओं के कपड़े धारण करते हैं. बल्कि 16 श्रृंगार करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)