Jan 29, 2025, 06:31 PM IST

काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े हैं ये 5 रहस्य

Smita Mugdha

भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं और इन सबको लेकर कई सारी मान्यताएं हैं. आम लोगों के बीच इनसे जुड़ी कई कहानी प्रचलित है. 

भारत के कई प्रसिद्ध मंदिरों का सिर्फ धार्मिक महत्व नहीं है. इन मंदिरों की अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत भी है.

भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थनगरी में से एक उत्तर प्रदेश का बनारस या काशी भी है जिसका हिंदू धर्म विशेष स्थान है.

काशी विश्वनाथ मंदिर को 12 ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता है और हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ अनजाने तथ्य के बारे में. 

इस मंदिर में भगवान शिव गुरु और राजा के रूप में विराजमान हैं. रात में श्रृंगार के बाद वह राजा बनते हैं और दिन भर गुरु रहते हैं. 

ऐसी मान्यता है कि औरंगजेब ने जब मंदिर को तोड़ा था, तो पुजारी ने शिवलिंग के साथ एक कुएं में छलांग लगा दी थी. 

ऐसा माना जाता है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन और गंगा स्नान कर लिया जाए, तो श्रद्धालुओं को मोक्ष मिलता है. 

ऐसी मान्यता है कि सृष्टि के निर्माण के वक्त सूर्य की पहली किरण काशी नगरी पर ही पड़ी थी.