Feb 29, 2024, 02:45 PM IST

Mahabharat: पांडवों के कितने पुत्र थे, क्या-क्या थे उनके नाम?

Abhishek Shukla

पांडव 5 भाई थे लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पुत्र कितने थे?

युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव, 5 पांडवों के कुल 11 पुत्र थे.

द्रौपदी के सोते हुए 5 पुत्रों का वध आश्वत्थामा ने किया था.

अर्जुन और सुभद्रा के पुत्र अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छल से मार दिया गया था.

उन्हें मारने वालों द्रोणाचार्य से लेकर कर्ण तक शामिल थे.

युधिष्ठिर के 2 पुत्र थे, पहले पुत्र का नाम प्रतिविन्ध्य था, दूसरे का नाम यौधेय था.

भीम के एक पुत्र का नाम घोटत्कच था. दूसरे पुत्र का नाम सुतसोम था. तीसरे पुत्र का नाम सर्वग था.

अर्जुन के पुत्रों के नाम अभिमन्यु, ईरावान ,वभ्रुवाहन और श्रुतकीर्ति था.

नकुल के पुत्र का नाम शतानीक और निरमित्र था. सहदेव के पुत्र श्रुतसेन और सुहोत्र था.