रुद्राक्ष शिव का ही एक रूप है. यह शिव द्वारा निर्मित मनका है. रुद्राक्ष में 21 मुखी तक होता है.
इनमें 14, 19, 21 मुखी रुद्राक्ष सर्वाधिक लाभकारी माना गया है. चलिए जानें.
14 मुखी रुद्राक्ष को देवमणि कहा जाता है. यह धन, संपत्ति और समृद्धि के लिए लाभकारी है. नए व्यवसाय या निवेश में सफलता मिलती है.
नौकरी में तरक्की और व्यापार में लाभ के लिए 14 मुखी रुद्राक्ष पहनें. जिनकी कुंडली में मंगल या शनि अशुभ स्थिति में हों उन्हें यभी यही रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.
19 मुखी रुद्राक्ष को विष्णु का रूप है . ये जीवन में धन, समृद्धि और खुशियां लाता है. 19 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भाग्य में वृद्धि होगी और धन लाभ होगा.
21 मुखी रुद्राक्ष धन प्राप्ति और आय के स्रोत बढ़ाने के लिए 21 मुखी रुद्राक्ष धारण करना अच्छा होता है. इसे धन के देवता कुबेर का रूप माना जाता है.
21 मुखी रुद्राक्ष अपार धन और विलासितापूर्ण उपकरण प्रदान करता है. इसे धारण करने से कर्ज से मुक्ति मिलेगी और बड़े धन से जुड़ा प्रोजेक्ट सफल होगा. इससे भाग्य चमकता है.
जो लोग धन चाहते हैं उन्हें 14 मुखी रुद्राक्ष नियमानुसार धारण करना चाहिए . 14 मुखी रुद्राक्षी धारण करते समय "ओम नमः शिवाय" का जाप करें.
अचानक धन लाभ के लिए 19 मुखी रुद्राक्षी धारण करें. इस रुद्राक्षी को धारण करते समय "ओम ह्रीं विष्णुवे नमः" मंत्र का जाप करना चाहिए.
अपार धन-संपत्ति के लिए 21 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. 21 मुखी रुद्राक्ष धारण करते समय "ॐ ह्रीं ह्रीं नमः" मंत्र का जाप करें.