May 7, 2025, 11:23 PM IST
हिंदू धर्म के 9 सबसे चमत्कारी सांप
Kuldeep Panwar
सांपों को हिंदू धर्म का अहम हिस्सा माना जाता है. इन्हें देवता मानकर पूजा भी की जाती है. भगवान के आसन से उनके गले का हार तक सांप हैं.
आज हम आपको उन 9 सांपों के बारे में बता रहे हैं, जिनका जिक्र भारतीय पुराणों और ग्रंथों में मिलता है और उन्हें बेहद चमत्कारी मानते हैं.
वासुकी नाग हिंदू धर्म के सबसे अहम सांपों में से है. समुद्र मंथन में रस्सी बने वासुकी नाग को भगवान शिव अपने गले में हार की तरह पहनते हैं.
सभी सांपों के राजा कहलाने वाले शेषनाग ही क्षीरसागर में भगवान विष्णु का आसन हैं. मान्यता है कि शेषनाग के सिर पर ही पृथ्वी टिकी हुई है.
यमुना नदी को जहरीली बनाने वाले कालिया नाग के फन पर ही भगवान श्रीकृष्ण ने नृत्य किया था, जिसके बाद उन्हे सरेंडर करके जाना पड़ा था.
मानसा नागों की देवी हैं, जिनकी पूजा करने पर सर्पदंश से सुरक्षा मिलती है. सिर पर ताज पहनी मानसा एक अन्य सांप के आसन पर बैठती हैं.
पदमा का जिक्र बेहद कम है. पदमा को सांपों के उन 8 महान राजाओं में एक माना जाता है, जिन्हें पुराणों में अष्टनाग कहकर पुकारा गया है.
उलूपी महाभारत के पांडव भाइयों में से एक अर्जुन की पत्नी थी, जो नागलोक की राजकुमारी थी. अर्जुन को मौत के बाद उलूपी ने ही जिंदा किया था.
कारकोटका मशहूर नाग राजा थे, जिन्हें पुराणों में बेहद शक्तिशाली सांप माना गया है. उत्तराखंड में उनका मंदिर भी है, जहां उनकी पूजा की जाती है.
पिंगाला भी हिंदू मान्यताओं में चमत्कारी सांप हैं. उनके बारे में बहुत कम जानकारी है, लेकिन उन्हें ज्यादातर जगह सभी नागों को प्रमुख बताया गया है.
तक्षक नागों के राजा था, जिन्होंने महाभारत में पांडवों के पौत्र परीक्षित को डंसकर मौत दी थी. तक्षक को पुराणों में बेहद शक्तिशाली नाग बताया गया है.
Next:
परमाणु बम की कितनी होती है एक्सपायरी डेट
Click To More..