Jan 22, 2025, 05:20 PM IST

आशिक मिजाज लड़कियों की क्या होती है पहचान?

Rahish Khan

जन्म से शरीर पर तिल मौजूद होने को भाग्य से जोड़ा जाता है. सामुद्रिक शास्त्र में तिल के बारे में बहुत कुछ बताया गया है.

शरीर के हर अंग पर तिल का अपना विशेष महत्व होता है. चेहरे पर तिल सुंदरता ही नहीं बढ़ाता, बल्कि भविष्य का संकेत भी देता है. 

सामुद्रिक शास्‍त्र के अनुसार, जिन लड़कियों के नाक पर तिल होता है, वो थोड़ी गुस्सैल और आशिक मिजाज की होती हैं.

ऐसी लड़कियां भीड़ से अलग दिखना पसंद करना पसंद करती हैं. उनको चटख और चमकीले कलर बहुत पसंद होते हैं.

जिन लड़कियों की नाक के बायीं ओर तिल होता है वह प्रेम प्रसंग में काफी भाग्यशाली मानी जाती है.

उसको जीवनसाथी बहुत प्यार करने वाला मिलता है. उसका दाम्पत्य जीवन बहुत खुशहाल गुजरता है.

नाक पर तिल वाली महिलाओं को अच्छे पद नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा रहती है.

नाक की दाईं तिल वाली लड़की भी सुंदर होने के साथ-साथ सौभाग्यशाली भी होती है. उसे संतान का सुख अधिक मिलता है.