Feb 26, 2024, 07:03 PM IST

काशी विश्वनाथ, सोमनाथ, केदारनाथ... कौन हैं रानी अहिल्याबाई जिन्होंने इन मंदिरों का कराया जीर्णोद्धार

Abhay Sharma

मराठा मालवा साम्राज्य की शासक रानी अहिल्याबाई होल्कर भारतीय इतिहास की महान महिला शासकों में से एक और हिंदू संस्कृति, कला और वास्तुकला की संरक्षक थीं.

 रानी अहिल्याबाई ने अपने जीवनकाल में कई ऐसे मंदिरों, घाटों और धर्मशालाओं का पुनर्निर्माण और पुनर्स्थापना करवाया, जिन्हें मुगल आक्रमणकारियों द्वारा क्षतिग्रस्त या ध्वस्त कर दिया गया था. 

रानी अहिल्याबाई, मुगलों द्वारा किए गए हिंदू मंदिरों के विनाश से बहुत दुखी थीं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फेमस मंदिरों के बारे में, जिनका पुनर्निर्माण या जीर्णोद्धार रानी अहिल्याबाई ने करवाया था.

जब औरंगज़ेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को ध्वस्त कर दिया था, तब रानी अहिल्याबाई ने मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया और 1785 उन्होंने स्वंय मंदिर में अभिषेक किया था. 

 काशी विश्वनाथ के अलावा सोमनाथ, द्वारका, रामेश्‍वरम, गया, मथुरा, अयोध्‍या, हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश, प्रयाग, उज्‍जैन, ओंकारेश्‍वर, नासिक, पंढरपुर, परली वैजनाथ आदि मंदिरों का पुनर्निर्माण भी रानी अहिल्याबाई ने करवाया था.  

उन्होंने श्रीशैलम, उडुपी, गोकर्ण में मंदिरों का जीर्णोद्धार या निर्माण भी कराया. मंदिर के अलावा रानी अहिल्याबाई ने कई स्कूलों, घाटों और धर्मशालाओं का भी निर्माण करवाया. 

आज रानी अहिल्याबाई को भारतीय इतिहास में प्रेरणादायक और प्रभावशाली शख्सियतों में से एक और महिला सशक्तिकरण, साहस और भक्ति के प्रतीक के रूप में याद  किया जाता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.