Feb 27, 2024, 06:11 AM IST

सुबह करें इन 4 मंत्रों का जाप, पूरी हो जाएगी कामना

Ritu Singh

पूजा के लिए सुबह का समय सबसे उत्तम माना गया है और अगर आप सुबह उठने के साथ 4 मंत्र रोज जप लें तो आपकी कामना पूर्ण हो सकती है.

हिंदु धर्म में 4 तरह के मंत्र ऐसे हैं जिन्हें आप आंख खुलने के साथ ही सुबह पढ़ सकते हैं.

धार्मिक मान्यता के अनुसार 'ॐ' को सबसे शक्तिशाली मंत्र माना जाता है.

इसलिए जो भी व्यक्ति सुबह उठते ही इस मंत्र का जाप करता है उसे मानसिक शांति के साथ-साथ शारीरिक शक्ति भी मिलती है. ॐ का जाप करने से मन शांत होता है. एकाग्रता भी बढ़ती है.

अगर आपका भी मन अशांत रहता है या मन में नकारात्मक विचार आते हैं तो ऐसी स्थिति में आप 'गायत्री मंत्र' का जाप कर सकते हैं.

जो लोग नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जाप करते हैं वे अपने आसपास सकारात्मकता और अच्छी ऊर्जा महसूस करते हैं.

शिव पुराण में 'महामृत्युंजय मंत्र' को सबसे शक्तिशाली शिव मंत्र माना गया है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति रोज सुबह इस मंत्र का जाप करता है, उसके मन से अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है.

इसके अलावा इस मंत्र के जाप से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. इसके अलावा मांगलिक दोष के साथ-साथ नाड़ी और कालसर्प दोष से भी राहत मिलती है.

सुबह उठते ही 'लक्ष्मी मंत्र- कराग्रे में लक्ष्मी निवास, कराग्रे में लक्ष्मी निवास, कराग्रे में सरस्वती निवास' का जाप करें. 'करमूले तु गोविंदा: प्रभाते करदर्शनम्.' उच्चारण शुभ माना जाता है. 

सुबह उठते ही आप अपने दोनों हाथों को देखें और इस मंत्र का जाप करें. इससे आपके घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आएगी. इसके अलावा आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपकी बुद्धि का विकास होगा.