Mar 20, 2025, 07:59 PM IST
घर की बरकत खत्म कर देता है ऐसा धन
Rahish Khan
आचार्य चाणक्य नीति शास्त्र में कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताया गया है जो घर की खुशहाली छीन लेती हैं.
कुछ लोगों के हाथ में पैसा तो खूब आता है, लेकिन उस पैसे की वजह से घर में बरकत नहीं रहती.
घर में हमेशा नकारात्मक माहौल बना रहता है. यह कौन सा पैसा होता है, आज हम आपको बताते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बेईमानी से पैसा कमाता है उसके घर में बरकत नहीं रहती है.
समाज में उसका सम्मान भी नहीं होता. वह धन किसी का काम का नहीं होता, जिसे किसी को धोखा देकर कमाया गया हो.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो लोग सदाचार को त्यागकर धन कमाते हैं, वो हमेशा भीतर से आत्मग्लानि और भय महसूस करते हैं.
अगर चापलूसी करके कमाए गए उस धन का गलती से भी भेद खुल जाए तो उस व्यक्ति की इज्जत तार-तार हो सकती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं ऐसे धन को त्याग देना चाहिए जो किसी की आत्मा को दुखाकर कमाया गया हो.
Next:
भाग्य बदल देंगी चाणक्य नीति की ये 7 बातें
Click To More..