Apr 17, 2024, 02:48 PM IST

बाबा नीम करौली के ये 5 विचार, जीवन में फटकने नहीं देंगे कष्ट

Nitin Sharma

20वीं सदी के संत बाबा नीम करौली के चमत्कारों के चर्चें आज भी हैं. उन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता था.

बाबा नीम करौली के नाम और चमत्कार देश ही नहीं, विदेशों में भी विख्यात हैं.  उत्तराखंड के कैंची धाम में बाबा नीम करौली ने अपने जीवन के कई साल बिताएं थे. आज यहां उनका आश्रम कैंची धाम है.

बाबा नीम करौली बताते थे कि कैसे आप जीवन में कष्ट और परेशानियों से बचे रह सकते हैं. 

बाबा नीम करौली सभी से प्रेमभाव रखने की सीख देते थे. उनका मानना था, जब लोग एक दूसरे से प्रेम करेंगे तो संसार के आधे से ज्यादा दुख, कष्ट और कठिनाईयां अपने आप दूर हो जाएंगे.

बाबा नीम करौली कहते थे कि कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. यही दुखों का कारण बनता है. इसकी वजह से ही व्यक्ति अकेला पड़ जाता है और एक दिन विपत्तियों से घिर जाता है.

मन में छल कपट की जगह ईश्वर को पाने की चेष्ट रखें. उसके कठिनाई आने पर भी रूकों नहीं. तुम उन पर भरोसा रखोंगे तो भी तुम्हारा ध्यान रखेंगे.

संतों से कभी भी बुरा व्यवहार न करें. उनकी बात पर अगर अमल नहीं भी कर पा रहे हैं तो अपमान न करें. अन्यथा आपको दुख और कष्टों का सामना करना पड़ेगा.

ध्यान रखें अपनी हैसियत के अनुसार दान जरूर करें. किसी को भी घर से भूखा न जाने दें.