May 9, 2024, 08:40 AM IST

Akshaya Tritiya पर कुबेर देव को ऐसे मिला था धन का भंडार, आप भी करें ये उपाय

Aman Maheshwari

इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धन के देवता कुबेर को इस दिन ही धन का भंडार मिला था.

अक्षय तृतीया पर कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन लाभ मिलता है. इस दिन कुछ उपाय को करने से धन कोष में वृद्धि होती है.

इस दिन आपको कुबेर देव को रोली, चंदन, अक्षत, दूर्वा, इत्र, लौंग इलायची, फल, फूल आदि को अर्पित करना चाहिए. यह शुभ होता है.

भगवान कुबेर के चालीसा का पाठ करना चाहिए. इस उपाय को करने से कभी भी धन के भंडार खाली नहीं होते हैं. व्यक्ति हमेशा अमीर रहता है.

अक्षय तृतीया पर कुबेर यंत्र की पूजा करें और पूजा के बाद इसे तिजोरी में स्थापित करें. ऐसा करने से कभी भी घर में धन का अभाव नहीं होता है.

आर्थिक तंगी दूर करने और धन लाभ के लिए अक्षय तृतीया के दिन कुबेर देव के "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः" इस मंत्र का 108 बार जप करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)