Jan 17, 2025, 06:47 PM IST
ये 3 डरावने काम कर अघोरी होते हैं तंत्र विद्या में पारंगत
Smita Mugdha
अघोरियों की पूरी जिंदगी ही रहस्यों और रोमांच से भरी है और इनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है.
अघोरियों के बारे में सभी लोग यह बात जानते हैं कि ये शिव और काली के साधक हैं और तंत्र विद्या में पारंगत होते हैं.
तंत्र विद्या में महारत हासिल करने के लिए बेहद विचित्र प्रक्रिया से गुजरते हैं, जिसके बारे में जान आम लोग कांप सकते हैं.
तंत्र विद्या में महारत हासिल करने के लिए अघोरी तीन तरह की शव साधना, शिव साधना और श्मशान साधना करते हैं.
शव साधना के तहत ये शव को मांस और मदिरा का भोग लगाते हैं और फिर उसे ग्रहण भी करते हैं.
दूसरी तरह की साधना शिव साधना होती है जिसमें ये चिता पर एक पैर पर खडे़ होकर साधना करते हैं.
तीसरी साधना श्मशान साधना होती है जिसमें अघोरी श्मशान में ही हवन करते हैं और अपने आराध्य शिव और माता काली का ध्यान करते हैं.
अघोरी शिव भक्त होते हैं और शक्ति स्वरूपा काली की वंदना करते हैं. ये सांसारिक जीवन से दूर रहते हैं.
नोट: यहां लोक मान्यताओं पर आधारित सामान्य जानकारी दी गई है.
Next:
अघोरियों की दुनिया में होते हैं ये 5 रोंगटे खड़े करने वाले काम
Click To More..