Jan 13, 2025, 07:44 AM IST

टी-प्वाइंट वाला घर क्यों नहीं लेना चाहिए?

Ritu Singh

अगर आप घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भूल के भी टी-प्वाइंट वाले घर न लें. 

 ऐसे घरों में 5 तरह की समस्याएं होती है और वास्तु दोष घर-परिवार की बर्बादी का कारण बनता है.

बता दें कि कभी अमिताभ बच्चन का घर प्रतीक्षा भी साउथ-ईस्ट का घर कॉर्नर पर था. 

और इस घर में रहते हुए बिग-बी को कई सेहत से लेकर आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 

 ऐसे कार्नर वाले या टी-प्वाइंट वाले घरों में करीब 10 से 12 साल बाद समस्याएं आनी शुरू होती हैं.

टी आकार के घर के 5 नुकसान चलिए जान लें 

यहां रहने वाले सभी सदस्य मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. 

महिलाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वे अक्सर बीमार रहती हैं. मानहानि, आर्थिक हानि, घुटनों में दर्द आदि की आशंका रहती है. 

 टी-प्वाइंट के घरों में नकारात्मक ऊर्जा होती है क्योंकि निगेटिव एनर्जी कई तरफ से घर पर हमला करती है.त्रिकोणीय या टी आकार वाले घर में पहुंचकर ऊर्जा रुक जाती है. 

ऐसे घरों में आर्थिक हानि होती है. पैसा नहीं टिकता और हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है. 

घरेलू कलह का भी ऐसा घर कारण बनता है. परिवार का मुखिया अचानक किसी बीमारी से पीड़ित हो जाता है. 

आग्नेय दिशा : पूर्व और दक्षिण के बीच यानी आग्नेय कोण या दिशा के टी-प्वाइंट में घर में चोरी, आगजनी जैसी घटनाएं होने का डर रहता है. 

दक्षिण दिशा : दक्षिण दिशा में टी प्वाइंट वाले मकानों में रहने वाले युवा बुरे रास्ते पर चलने लगते हैं. इस घर में रहने वाले युवा लोग नशे आदि जैसी बुरी गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं.