Dec 9, 2024, 06:49 PM IST

सिर्फ लव या अरेंज नहीं, हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां

Anamika Mishra

हिंदू धर्म में आठ प्रकार के विवाह की बात कही गई है. 

सबसे पहला ब्रह्म विवाह, इसमें कन्या की शादी एक योग्य और बुद्धिमान व्यक्ति से होती है.

दैव विवाह, इसमें कन्या को यज्ञ की सहायता के लिए पुरोहित को दान में दे दिया जाता था. 

आर्ष विवाह में कन्या पक्ष के लोगों को कुछ उपहार सम्मान स्वरूप दिया जाता है.

प्रजापत्य विवाह बिना किसी लेन-देन के माता-पिता की सहमति से होता है.

इसके बावजूद शराब पीने से आपके स्वस्थ को हानि पहुंच सकती है.

असुर विवाह में वधू को जबरन या कुछ पैसे देकर खरीदा जाता था.

राक्षस विवाह में महिला को जबरदस्ती उठाकर ले जाया जाता था.

पिशाच विवाह ऐसा विवाह था जिसमें लड़का या लड़की से धोखे से शादी की जाती थी.