Dec 9, 2024, 07:24 PM IST

ये जानवर देते हैं बड़े अपशकुन का संकेत

Abhay Sharma

आमतौर लोग घर के आस पास कुत्ते-बिल्ली का रोना अपशकुन मानते हैं, इसे सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी इसे शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है.

आज हम आपको कुत्ते बिल्ली के साथ अन्य कई जानवारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी बड़े अपशकुन का संकेत देते हैं, तो आइए जानते हैं... 

उल्लू को माता लक्ष्मी की सवारी माना जाता है, लेकिन घर की छत पर बैठकर उल्लू रोए तो यह घर के मुखिया पर आने वाली किसी बड़ी मुसीबत का संकेत हो सकता है.

छत पर कौए का बोलना किसी मेहमान के आने का संकेत माना जाता है. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति के सिर को छूकर निकलना या फिर सिर के उपर मंडराना किसी बड़ी आपदा का संकेत माना जाता है.

घर में अचानक से अगर चूहों की संख्या बढ़ जाए और वे चीजों को कुतरना शुरु कर दें तो उसे भविष्य में होने वाले बड़े आर्थिक नुकसान का संकेत माना जाता है.

कुत्ता आपके घर के पास आकर रोने लग जाए तो समझ लेना चाहिए कि कोई बड़ी विपदा आने वाली है.  कुत्ते के द्वारा घर से किसी चीज को उठा ले जाना भी बेहद अशुभ माना जाता है.

घर के आस-पास बिल्ली के रोने को या दो बिल्लियों का आकर आपस में लड़ना बड़ा अपशकुन माना जाता है. इन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.