Feb 8, 2025, 09:56 PM IST

क्या है Yaba टैबलेट, जिसे भारत में कहा जाता है भूल-भुलैया

Rahish Khan

असम के श्रीभूमि में 5 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. ड्रग्स के साथ 3 लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं.

इस ड्रग्स को याबा टैबलेट (Yaba Tablet) कहते हैं. पुलिस ने पुवामारा क्षेत्र में 50,000 याबा गोलियां जब्त की हैं.

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने लोंगई क्षेत्र एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास 5,800 गोलियां निकलीं.

याबा टैबलेट में मेथेम्फेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है. भारत में इसे भूल-भुलैया भी कहा जाता है.

याबा टैबलेट लाल रंग की होती हैं. इसे पागलपन की दवा (Madness Drug) भी कहा जाता है.

भारत नही नहीं कई देशों ने इस पर बैन लगा रखा है. थाईलैंड में Yaba Tablet के इस्तेमाल पर 20 साल तक की सजा है.

जो लोग 20 ग्राम से अधिक याबा टैबलेट के साथ पकड़े जाते हैं, उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिलती है.