Oct 14, 2024, 10:49 AM IST

कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति और क्या है उनका प्रोफेशन?

Jaya Pandey

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की तो काफी चर्चा होती है लेकिन उनके पति गुमनाम जीवन जीना पसंद करते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि सुनीता विलियम्स के पति कौन हैं और वह करते क्या हैं?

सुनीता विलियम्स के पति का नाम माइकल जे विलियम्स है जो पेशे से एक संघीय मार्शल हैं. वह एक हेलिकॉप्टर पायलट भी रह चुके हैं.

संघीय मार्शल के पद पर माइकल जे विलियम्स का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए ज्यूडशरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

नासा की एस्ट्रोनॉट बनने से पहले सुनीता विलियम्स ने भी सेना की हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर काम किया था और यहीं उन्हें अपने भावी पति से मिलने का मौका मिला.

दोनों साल 1987 में एनापोलिस मैरीलैंड में नौसेना अकादमी में एक-दूसरे से मिले थे. शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार होते हुए यह रिश्ता शादी तक पहुंचा.

माइकल जे विलियम्स भी सुनीता विलियम्स की तरह हिंदू धर्म को मानते हैं और सुनीता के पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में काफी अहम भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष मिशनों और उनके करियर में हमेशा उनका साथ दिया. इस कपल के कोई बायोलॉजिकल बच्चे नहीं हैं लेकिन सुनीता विलियम्स ने अहमदाबाद से बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है.