दुनियाभर में छिपकलियों की करीब 5 हजार से ज्यादा प्रजातियां हैं. वहीं इन सरीसृपों की सबसे दिलचस्प प्रजातियां गिरगिट की है.
आज हम आपको छिपकलियों और गिरगिट के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं. गिरगिट एक तरह की छिपकली ही हैं लेकिन सभी छिपकलियां गिरगिट नहीं होतीं.
गिरगिट का वजन 0.2 पाउंड-4.4 पाउंड के बीच होता है और उनकी लंबाई 1.5 फीट-2 फीट तक होती है, वहीं छिपकलियों का वजन 0.02 पाउंड से कम और 600 पाउंड से ज्यादा हो सकता है और इनकी लंबाई औसतन 2-4 फीट या उससे भी ज्यादा हो सकती हैं.
गिरगिट अफ्रीका और एशिया के कुछ भाग में पाए जाते हैं जबकि छिपकलियां अंटार्कटिका को छोड़कर पूरी दुनिया में पाए जाते हैं.
गिरगिट की पूंछ शाखाओं को पकड़ने में मदद करती है जबकि छिपकलियों की पूंछ सामान्य होती है और इसका इस्तेमाल वे सुरक्षित रहने के लिए करती हैं.
गिरगिट की आंख एक ही समय में दो दिशाओं में घूम सकती है जिससे वे अलग-अलग वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. वहीं छिपकलियों की आंखें सिर के किनारे होती हैं जिससे उनकी दृष्टि विस्तृत होती है.
गिरगिट की बाहर निकलने वाली जीभ जो उन्हें शिकार पकड़ने में मदद करती है, वहीं छिपकलियों की जीभ छोटी और गोल होती है.
गिरगिट बच्चे को जन्म दे सकते हैं या इसकी कुछ प्रजातियां अंडे देते हैं जबकि छिपकलियां सिर्फ अंडे ही देती हैं.
गिरगिट का जीवनकाल 4 से 8 साल तक का होता है जबकि छिपकलियां 2 से लेकर 30 साल तक जिंदा रह सकती हैं.