May 13, 2025, 10:29 AM IST

सुपरनोवा क्या है? NASA से जानें Interesting Facts

Jaya Pandey

सुपरनोवा वो सबसे बड़े और सबसे चमकीले विस्फोट हैं जो इंसानों ने देखे हैं.

कुछ सुपरनोवा तब घटित होते हैं जब हमारे सूर्य से पांच गुना बड़े किसी विशाल तारे का ईंधन खत्म हो जाता है.

तारों के केंद्र में ईंधन जलते हैं जिससे गर्मी और दबाव पैदा होता है जो गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध बाहर निकलता है.

एक तारा स्थिर रहता है क्योंकि दबाव बाहर की ओर धकेलता है जबकि गुरुत्वाकर्षण अंदर की ओर खींचता है.

जब तारे का इंधन खत्म हो जाता है तो दबाव कम हो जाता और गुरुत्वाकर्षण हावी हो जाता है जिससे तारा ढह जाता है.

सुपरनोवा उन तारा युग्मों में भी घटित हो सकता है जहां एक तारा श्वेत बौना होता है.

सुपरनोवा इतने चमकीले होते हैं कि वे आकाशगंगाओं से भी अधिक दिनों या महीनों तक चमक सकते हैं.

हमारी जैसी आकाशगंगा में प्रत्येक शताब्दी में केवल दो या तीन सुपरनोवा घटित होते हैं.