May 18, 2025, 10:02 AM IST
NASA ने दिखाई शनि की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें
Jaya Pandey
Saturn यानी शनि सूर्य से दूरी के मामले में सौर मंडल का 6वां ग्रह है.
आकार में यह सौर मंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है. सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है.
शनि के बाहर दिखने वाले छल्ले इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं.
शनि ग्रह के छल्ले अलग-अलग प्रकार के चट्टानी और बर्फीले टुकड़ों से मिलकर बने होते हैं.
शनि का छल्ला बनाने वाले पार्टिकल्स रेत के एक कण से भी ज्यादा छोटे और पहाड़ से भी बड़े हो सकते हैं.
शनि के ज्यादातर हिस्से हाइड्रोजन और हीलियम से मिलकर बने हैं.
शनि सूर्य से 9.5 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट दूर है. सूर्य की किरणें शनि तक पहुंचने में 80 मिनट का समय लगाती हैं.
आकार में यह हमारी पृथ्वी से 9 गुना बड़ा है और यहां 10.7 घंटों का एक दिन होता है.
शनि के पास 146 चांद की पूरी फौज है.
Next:
दिल थामकर देखिए NASA की 10 सबसे खूबसूरत Space की तस्वीरें
Click To More..