Feb 12, 2025, 12:28 PM IST

आसमान में सीधी नहीं बल्कि उल्टी उड़ती है ये चिड़िया

Jaya Pandey

आसमान में अक्सर आपने पक्षियों को सीधा उड़ते हुए देखा होगा. लेकिन एक पक्षी ऐसा भी है जो सीधा नहीं बल्कि आकाश में उल्टी दिशा में उड़ता है.

यह दुनिया की सबसे छोटी चिड़िया है जिसका नाम हमिंगबर्ड है. यह 1 सेकंड में 80 बार अपने पंख फड़फड़ा सकती है.

इस पक्षी का नाम हमिंगबर्ड उनके पंखों की तेज गति से होने वाली गुनगुनाहट की आवाज के कारण पड़ा है. 

इस चिड़िया की लंबाई 5 से 6 सेंटीमीटर ही होती है. इस पक्षी का वजन 2 से 5 ग्राम के बीच होता है.

हमिंग बर्ड ही दुनिया की एकमात्र ऐसी चिड़िया है जो आसमान में सीधी नहीं बल्कि उल्टी दिशा में उड़ सकती है.

हमिंगबर्ड अधिकतर क्यूबा में पाई जाती है और इसके अंडे भी दुनिया के सबसे छोटे अंडे होते हैं.

हमिंगबर्ड के अंडे एक कॉफी बीन के बराबर होता है. बी हमिंगबर्ड  इसकी सबसे छोटी प्रजाति है.

कुछ हमिंगबर्ड ऊर्जा बचाने और ठंडे तापमान में जीवित रहने के लिए अपनी हृदय गति को 50 बीट प्रति मिनट तक कम करके सुस्ती की स्थिति में आ सकते हैं.