May 22, 2025, 09:43 AM IST

ये हैं दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत छिपकलियां

Jaya Pandey

आज हम आपको छिपकलियों की उन प्रजातियों से मिलवाएंगे जो देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं.

टोके गेको एक रात्रिचर सरीसृप है जो गेको जीनस से संबंधित है. यह एक बड़ी छिपकली है जिसकी लंबाई 30 से 35 सेंटीमीटर के बीच होती है.  यह पर्यावरण के रंग के साथ घुलने-मिलने के लिए खुद को छिपा लेता है, लेकिन यह आमतौर पर लाल धब्बों के साथ भूरे रंग का होता है.

रॉक अगामा सहारा देशों में पाए जाते हैं. ये आम तौर पर 13-30 सेमी लंबे होते हैं. ये छिपकलियां आम तौर पर एक नर के नेतृत्व में एक छोटे समूह में रहती हैं. रॉक अगामा कीटों, सरीसृपों, छोटे स्तनधारियों और वनस्पतियों को खाते हैं. 

रेटिकुलेट गिला मॉनस्टर अधिकतर मेक्सिको और USA में रेगिस्तान और चट्टानी क्षेत्रों में पाया जाता है. इनके आहार में सरीसृप अंडे, पक्षी और कृंतक शामिल हैं. उनकी सूंघने और सुनने की क्षमता बेहद अद्भुत होती है जो उन्हें शिकार में मदद करती है.

ग्रीन ट्री इगुआना बड़ी छिपकली प्रजातियों में से एक है जिसका वजन 17 पाउंड तक होता है. यह लंबाई में छह फीट से अधिक होता है और इसकी लंबी, नुकीली पूंछ होती है.

क्या आपको पता है कि लेपर्ड गेको मुस्कुरा भी सकते हैं? उनकी शक्ल-सूरत को देखते हुए उन्हें सभी छिपकलियों में सबसे ज्यादा खुशमिजाज और प्यारा माना जाता है.

पैंथर कैमेलियन अपने आपको बेहद खूबसूरत रंगों में बदल सकते हैं और इस जरिए वे अपने मन की बात भी कह सकते हैं.

पेनसुलर रॉक अगामा आमतौर पर दक्षिण भारत के चट्टानों पर पाए जाते हैं. नर का सिर थोड़ा फूला हुआ और शरीर के भूरे रंग की अपेक्षा लाल रंग का होता है.