Jun 23, 2025, 01:13 PM IST

सिर्फ भारत में पाई जाती हैं ये 5 खूबसूरत तितलियां

Jaya Pandey

अपने रंगबिरंगे पंखों की वजह से तितलियां धरती पर पाई जाने वाली खूबसूरत जीवों में से एक हैं.

आज हम आपको उन 5 तितलियों से मिलवाएंगे जिन्हें आप सिर्फ भारत में देख सकते हैं.

भारत में आमतौर पर देखी जाने वाली तितली Common Jezebel है. इसके शरीर पर पीले, नारंगी, सफेद और कई रंग होते हैं. इनके पंखों का पैटर्न खूबसूरत होता है.

भारत में पाई जाने वाली दूसरी खूबसूरत तितली ब्लू टाइगर है. यह नीले, काले, सफेद और दूसरे रंगों का मिश्रण होती है.

कॉमन मॉर्मन खूबसूरत काली तितलियों में से एक है. इसके पंखों के ऊपर एक सुंदर पैटर्न होता है और यह काले सफेद रंगों की होती है.

पिकॉक पेंसी मोर की तरह रंगीन न होते हुए भी देखने में बहुत सुंदर होती है. इनके पंखों पर आंखों के धब्बे होते हैं जो मोर के पंख पर बने धब्बों के समान होते हैं.

क्रिमसन रोज  एक बड़ी तितली होती है जो सुंदर होने के साथ थोड़ी रहस्यमयी दिखती है. इसके पंखों पर काले, लाल, सफेद और दूसरे कई रंगों का मिश्रण होता है.