May 20, 2025, 01:02 PM IST

इंसानों की तरह ही रोते और दुखी होते हैं ये 5 जानवर

Jaya Pandey

भावनाएं सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं हैं. जानवर भी खुशी, उत्साह, दुख और उदासी जैसी कई तरह की भावनाओं का अनुभव करते हैं.

आज हम आपको उन 5 जानवरों से मिलवाने जा रहे हैं जो इंसानों की तरह ही दुखी होते हैं और कई बार रोते भी हैं.

हाथी अपने मजबूत सामाजिक बंधन और इंसानों जैसे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. यह देखा गया है कि जब उनके झुंड का कोई सदस्य मर जाता है तो सारे हाथी एकसाथ शोक भी मनाते हैं.

डॉल्फिन एक दूसरे से घनिष्ठ संबंध बनाती हैं और जब उनके समूह का कोई सदस्य दूर चला जाता है या मर जाता है तो वे दुखी होती हैं. वहीं जब वे संकट में होती हैं तो उनकी आवाज और स्वर बदल जाते हैं.

गोरिल्ला बेहद ही बुद्धिमान और भावुक जानवर है. जब उनके समूह का कोई सदस्य मर जाता है तो कई बार उन्हें शव के पास चुपचाप बैठे देखा गया है.

गायें हिंदू धर्म के लिए बेहद अहम और पवित्र हैं. जब गाय का बछड़ा खो या मर जाता है तो उसे ढूंढने के लिए वे रम्भाती हैं और आंसू भी बहाती हैं.

कुत्ते इंसानों के प्रति अपनी वफादारी के लिए जाने जाते हैं. जब उनका कोई करीबी चला जाता है तो वे भी चीखते और रोते हैं और कई बार तो खाना तक छोड़ देते हैं.