Mar 13, 2025, 01:18 PM IST

वो इकलौता पौधा जिससे निकाला जाता है भांग, चरस और गांजा

Jaya Pandey

क्या आप जानते हैं कि भांग, चरस और गांजा एक ही पौधे से निकाला जाता है.

भारत में पाए जाने वाले इस पौधे का साइंटिफिक नाम कैनबिस इंडिका है.

भांग बनाने के लिए कैनबिस इंडिका की मादा प्रजाति के पौधे का इस्तेमाल होता है. इसकी पत्तियों और बीजों को पीसकर भांग बनाया जाता है.

वहीं कैनबिस इंडिका के फूलों और पत्तियों को सुखाकर गांजा तैयार किया जाता है.

कैनबिस इंडिका के पौधे में एक चिपचिपा पदार्थ पाया जाता है जिसे राल करते हैं. इसी राल से चरस तैयार होती है.

भांग को भले ही कुछ लोग नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं लेकिन शुद्ध और मानकीकृत रूप में इससे कई फार्मास्यूटिकल दवाएं बनाई जाती हैं.

भारत के कुछ राज्यों में औद्योगिक और मेडिकल इस्तेमाल के लिए भांग की खेती की परमिशन है.