Apr 8, 2024, 01:39 PM IST

पृथ्वी की ओर आ रहा है ये 'हरा शैतान', खतरनाक...

Aditya Prakash

दरअसल ये 'हरा शैतान' ये एक धूमकेतु तारा है. 

इसका नाम 12P/Pons-Brooks' है, और इसका रंग हरा है.

फिलहाल ये सूरज की ओर जा रहा है, लेकिन जल्द ही ये पृथ्वी की ओर आएगा.

खास बात ये है कि इसके बर्फीले केंद्र के चारों ओर रोशनी का घुमावदार घेरा है.

इस नायाब धूमकेतु का क्षेत्रफल एक शहर के बराबर का है.

ये इस साल पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा. इसमें लगातार विस्फोट हो रहे हैं.

इसके भीतर बर्फ के ज्वालामुखी फूट रहे हैं. इसे बेहद ही खतरनाक बताया जा रहा है.