Jun 19, 2025, 12:13 PM IST

कोई खड़े होकर तो कोई तैरकर, अजीब तरीके से सोते हैं ये 5 जानवर

Jaya Pandey

सभी जानवर एक तरह से नहीं सोते. कुछ तैरकर तो कुछ खड़े होकर अपनी नींद को पूरा करते हैं. यहां जानें जानवरों के सोने की अजीबोगरीब आदतें...

डॉल्फिन अपने दिमाग का एक हिस्सा बंद करके आराम करती है.

हाथी दिन में सिर्फ 2 घंटे की नींद लेती है. अक्सर वह जंगल में खड़े-खड़े ही झपकी ले लेती है.

मेढकों का सोने का तरीका अनोखा होता है. वे सर्दियों में हाइबरनेट करते हैं और गर्मी से बचने के लिए एस्टिवेशन करते हैं.

हाथी की ही तरह घोड़ा भी खड़े-खड़े सो सकता है.

कोआला बेहद ही सुस्त जानवर होता है. यह प्रतिदिन 18 से 22 घंटे तक सोता है.

समुद्री ऊदबिलाव ऐसा जानवर है जो पानी में तैरते हुए अपनी नींद पूरी करता है.