बहुत बड़े साइंटिस्ट थे शेख हसीना के पति, भारत में भी किया था काम
Jaya Pandey
शेख हसीना का निकाह साल 1968 में एम.ए वाजेद मिया से हुआ था. वह बांग्लादेशी फिजिस्ट, लेखक और बांग्लादेश एटॉमिक एनर्जी कमीशन के चेयरमैन थे.
उन्होंने रंगपुर जिला स्कूल और राजशाही कॉलेज से अपनी स्कूलिंग की और फिर ढाका यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में बीएससी और एमएससी किया.
वाजेद ने 1963-64 में इंपीरियल कॉलेज लंदन से डिप्लोमा किया था फिर इंग्लैंड के डरहम यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की.
1 अप्रैल 1963 को वाजेद को पाकिस्तान एटॉमिक एनर्जी कमीशन PAEC में नौकरी मिल गई, जो शुरू में कराची में एटॉमिक एनर्जी रिसर्च सेंटर (AERC) से जुड़ा था.
जब साल 1975 में शेख हसीना के परिवार के अधिकतर लोगों की हत्या कर दी गई थी तब वाजेद अपनी पत्नी के साथ जर्मनी में थे और न्यूक्लियर रिएक्टर फिजिक्स में एडवांस ट्रेनिंग कर रहे थे.
वाजेद ने 1975-1982 के दौरान भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग की नई दिल्ली स्थित प्रयोगशाला में भी रिसर्च वर्क किया.
बांग्लादेश लौटने के बाद वह बांग्लादेश परमाणु ऊर्जा आयोग में शामिल हो गए और 1999 में इसके अध्यक्ष के पद से रिटायर हुए.
साल 2009 में दिल की बीमारी, हाई बीपी, डायबिटीज, अस्थमा, किडनी फेल्योर जैसे कई बीमारियों की वजह से उनकी जान चली गई.